Zaira Wasim, who became famous with the film 'Dangal', was in the news for leaving Bollywood some time ago. Now Zaira Wasim is in the news about his new appeal. Zaira appealed to her fans on Saturday to remove her photo from her social media account and not share it. She said that she is now about to start a new life.
फिल्म 'दंगल' से मशहूर हुईं जायरा वसीम कुछ समय पहले बॉलीवुड छोड़ने को लेकर काफी सुर्खियां में रहीं। अब अपनी नई अपील को लेकर जायरा वसीम चर्चा में हैं। जायरा ने शनिवार को अपने फैंस से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीर हटा दें और उसे शेयर न करें। उन्होंने कहा कि वह अब नए जीवन की शुरुआत करने वाली हैं।
#ZairaWasim #DangalGirl #SocialMedia